PM surya ghar bijli yojana

PM surya ghar bijli yojana  क्या है ?

PM Surya Ghar Bijli Yojana यह प्रधान मंत्री द्वारा जारी करि गयी एक नयी योजना है , जिसका उद्देश्य घरो में सोर ऊर्जा(सोलर पैनल ) द्वारा बनी बिजली के उपयोग को बढ़ावा देना है। 

इस योजना के अंतर्गत घर पे सोलर पैनल लगने के लिए  सरकार द्वारा सहायता की जाएगी और जो भी घर पे सोर ऊर्जा का प्रयोग करेगा उसे सरकार द्वारा हर महीने बिजली के बिल में 300 यूनिट बिजली बिलकुल मुफ्त दी जाएगी। 

PM surya ghar bijli yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख उद्देश्य लोगो के घरो में सोर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना है , जिससे बढ़ती हुई बिजली की मांग को पूरा का जा सके एवं इससे कोल् प्लांट द्वारा किये जाने वाले  प्रदुषण में भी कमी आएगी एवं वातावरण का भी नुक्सान कम होगा। 

इस योजना के तहत न सिर्फ 300  यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, बल्कि सोलर पैनल लगने के लिए केंद्र सरकार दुकारा 60000 रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाएग।  सरकार इस योजना के तहत घरो में सोर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 75000 करोड़ खर्च करेगी और न केवल सब्सिडी 

इसके साथ साथ बहुत कम ब्याज दर पर लोन(loan) भी मुहैया करवाया जायेगा ताकि सोलर लगवाते समय किसी पर भी कोई वित्य बोझ न आय।  

Also read : Mukhyamantri Ladli Behna Yojana | मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

PM surya ghar bijli yojana के लाभ

  • इस योजना के तहत केंद्रीय और राज्य सरकार मिलकर  घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्य सहायता का प्रदान किया जायेगा ।
  •  सब्सिडी का मूल्य ,घर पर लगने वाले सोलर पैनल की क्षमता और घर की सलाना आमदनी से तय किया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतरगत आने वाले योग्य परिवारों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। 
  • पहली डिग्री : जिसमे 2 किलोकाट का सोलर पैनल लगने वाले  को 60000 केंद्र सरकार द्वारा और 50000 राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा परनतु
  • परिवार की सालाना आय 1.8 लाख से अधिक नहि होनी चाहिए।  
  • दूसरी डिग्री : जिसमे 2 किलोकाट का सोलर पैनल लगने वाले को 60000 केंद्र सरकार द्वारा और 20000 राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा परनतु
  • परिवार की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहि होनी चाहिए।  

PM surya ghar bijli yojana के लिए पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।  
  • परिवार में किसी व्यक्ति के पास सरकरि नौकरी न हो। 
  •  सभी जाति और वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय ३ लाख से अधिक न हो। 
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।    

आवश्यक दस्तावेज

  •  आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
  •  मोबाइल नंबर
  •  राशन कार्ड
  •  बैंक खाता विवरण
  •  बिजली बिल
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

PM surya ghar bijli yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप PM surya ghar bijli योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे। 

PM surya ghar bijli yojana
  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here >>
  • होम पेज पर “Apply for Rooftop Solar” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर। 
  • अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करे।  
  • अपनी बिजली कंपनी चुने और कंस्यूमर(consumer) नंबर टाइप करे I
  • सब कुछ सही से भर कर जांच ले और NEXT पर क्लिक करे I
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से  भरें।  
  • सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।  
  • अब Submit बटन दबाये  आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से PM surya ghar bijli योजना के लिए फॉर्म भर सकते है। 

निष्कर्ष

यह योजना BJP सरकार द्वारा शुरू की गयी है इस योजना के माध्यम से सरकार  घरो में सोर ऊर्जा(सोलर पैनल ) द्वारा बनी बिजली के उपयोग को बढ़ावा देना है।, सरकार देगी 60,000 रुपए की राशी देगी I यह योजना बोहत बढ़िया साबित हुई है अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो इस योजना का लाभ ज़रूर ले सकते है। 

By Pappi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *