PM shram yogi mandhan yojana

सरकार द्वारा आय दिन नयी योजनाए शुरू की जाती है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा PM shram yogi mandhan yojana शुरू की गयी है इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको प्रतिमाह ₹3000 रुपए की पेंशन प्रदान करेगी। नीचे दिए गए आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की यह योजना क्या है। इस योजना के लिए कौन कौन पत्र होंगे , इस योजना के अंदर आवेदन कैसे करे और इनके ज़रूरी दस्तावेज aक्या होंगे , तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते है और इस योजना के बारे में विस्तार में जानते है। 

PM shram yogi mandhan yojana क्या है ?

PM shram yogi mandhan yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत में रहने वाले सभी असंगठित क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको ₹3000 रुपए की पेंशन प्रतिमाह देगी 

जिन शार्मिको की  प्रतिमाह आय 15000 रुपए से कम है या फिर वह बेरोजगार है। उन सभी शार्मिको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। 

PM shram yogi mandhan yojana उद्देश्य

PM shram yogi mandhan yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है। जो परिवार असंगठित वर्ग से आते है उन सभी परिवारों को आर्थिक रूप से सहयता दी जाएगी ताकि वह आर्थिक रूप से मज़बूत रहे और अपने खर्चे आराम से कर सके। 

इस योजना के माध्यम से सभी असंगठित वर्ग के परिवारों को फायदा दिया जायेगा और 3000 रुपए की पेंशन भी प्रतिमाह दी जाएगी। 

PM shram yogi mandhan yojana के लाभ

  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार संगठित वर्ग के परिवारों की आर्थिक सहयता करेगी।   
  • इस योजना के माध्यम से सरकार आपको 3000 रुपए प्रति माह देगी। 
  • इस योजना के माध्यम से आपकी जीवन शैली में में सुधर लाया जायेगा। 

PM shram yogi mandhan yojana के लिए पात्रता

  •  इस योजना के अंदर सिर्फ भारत के निवासी आवेदन कर सकते है। 
  • इस योजना के अंदर भारत में रहने वाले सभी असंगठित क्षेत्र के लोग लाभ ले सकते है। 
  • आवेदक की प्रतिमाह आय ₹15000 रुपए। 
  • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक EPFO/NPS/ESIC का मेंबर नहीं होना चाहिए। 
  • इनकम टैक्स पएर इस योजना का लाभ नहीं ले सकता। 

Also read :- Pradhan Mantri Awas Yojana | आवास बनाने के लिए मिलेंगे ₹2.67 lakh, अभी आवेदन करें

PM shram yogi mandhan yojana Contribution Chart

Entry Age(A)Superannuation Age(B)Member’s Monthly Contribution(Rs)(C)Central Govt’s Monthly Contribution(Rs) (D)Total Monthly contribution(Rs)(Total= C+D)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • इ श्रम कार्ड 
  • बैंक कहते का विवरण 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • 2 पससपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर
  • Gmail 

PM shram yogi mandhan yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते है नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे :- 

PM shram yogi mandhan yojana
  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here>>
  • अब आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आजायेगा वह पर आपको “Services” के विकल्प पर जाना है उसके बाद “New enrollment” के विकल्प पर क्लिक करना है। 
PM shram yogi mandhan yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आजायेगा वह आपको “Self enrollment” के विकल्प पर क्लीक करना है। वह अपना मोबाइल नंबर और OTP डाल कर रजिस्टर कर लेना है।
  • अब आपके सामने आपका पर्सनल डैशबोर्ड अजयगा। वह पर आपको वह आपको “service” के विकल्प पे जाना है। वहां पर आपको “enrollment” के विकल्प पर क्लिक करना है।  अब आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना का चयन करना है। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आजायेगा। 
  • अब आपको सभी पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक देनी है। और मांगे गए दस्तावेक अपलोड कर के सम्बिट कर देना है।  इस तरीके से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। 

Important links

Official website linkClick here>>
Home page Click here>>
Download formClick here>>

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहारा प्रदान करने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना न केवल श्रमिकों को ₹3000 की मासिक पेंशन का लाभ देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करती है।

योजना की पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए, आवेदन प्रक्रिया को सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है। जो श्रमिक इसके योग्य हैं, वे आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह योजना सरकार का एक सराहनीय प्रयास है जो असंगठित वर्ग के परिवारों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है और उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करती है। यदि आप पात्र हैं, तो इस योजना में आवेदन कर अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें।

By Pappi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *