Mudra loan yojana (PMMY) जिसे मुद्रा लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है , एक स्कीम है जो की माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के अंदर आती है, जिसे हमरेव प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 2015 में लांच किया गया था जिसका उद्देश्य भारत के छोटे ववसाये को बहुत काम ब्याज में लोन देकर बढ़ावा देना है ताकि लोगो में व्यापर के प्रति रूचि पैदा हो और कोई भी व्यक्ति अपना व्यापर शुरू कर सके बिना कुछ दाव पे लगाए।
सरकार इसमें आपको 10 लाख तक का लोन देती है,जिसका भुगतान आपको 5 साल में करना होता है। इस में ब्याद दर भी बहुत ही कम रखी है। इस योजना के बारे में और जानकारी लेने हेतु जैसे की यह योजना के लाभ , इसका आवेदन , इसकी पात्रता आदि जानने के लिए इस अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़।
Mudra loan yojana overview
योजना का नाम | Mudra loan yojana (PMMY) |
सरकार | केंद्र सरकार |
सरकार द्वारा कितने तक का लोन मिलेगा | ₹ 50,000 से 10,00,000 रुपए |
लाभारती | दुकानदार, ठेले वाले, खुदरा व्यापारी,छोटे उत्पादक , शिल्पकार सभी इस योजना के पIत्र है। |
उद्देश्य | सरकार का मानना है कि इससे काफी व्यापारी आगे आएंगे और वह छोटा या बड़ा व्यापार शुरू करेंगे जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा और वह भी आत्मनिर्भर बनेंगे |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here>> |
मुद्रा लोन योजना क्या है ?
PM Mudra loan yojana (PMMY) : 50,000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन (PMMY) या मुद्रा लोन लोन योजना एक लोन स्कीम है जसका उद्देश्य गैर-कृषि उद्यमों या संस्थाओ को बिना सिक्योरिटी या कुछ गिरवी रखे ृऋण प्रदान करना है जिससे इन छोटे व्यापारिओं बढ़ावा मिले और उनका कारोबार एवं मुनाफे मइज़ाफ़ा हो। इस योजना में आने वालइ व्यवसाय को तीन हिस्सों में बांटा गया है ”शिशु” ”किशोर” और ”तरुण’‘। आपका व्यापर इनमे से जिस भी प्रकार में आएगा उसके चलते आपको कितनी राशि का क़र्ज़ मिलेगा ये तय किया जायेगा। इसमें आपको 50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
और वः ृऋण राशि के लिए न तोह आपको कोई कोलेटेरल देना है न कोई सिक्योरिटी और ब्याज दर भी कम रखी गयी है और लोन चुकाने का समय भी 5 साल दिया गया है।
Mudra loan yojana (PMMY) उद्देश्य
PM Mudra loan yojanaका मुख्य उद्देश्य मेक इन इंडिया के उद्देश्य से काफी मिलता जुलता है। इस लोन योजना के माध्यम से सरकारछोटेमध्य और बड़े व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहती है और जो उन्हें शुरू करने के लिएवित्त राशि की जरूरत पड़ती है वह लोन के रूप में उन्हें प्रदान करती है जिसकी ब्याज दर बहुत ही कम होती हैऔर चुकाने का समय भी काफी दिया जाता है।सरकार का मानना है कि इससे काफी व्यापारी आगे आएंगे और वह छोटा या बड़ा व्यापार शुरू करेंगे जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा और वह भी आत्मनिर्भर बनेंगे
मुद्रा लोन योजना के लाभ
- इस योजना में जो आपको लोनराशि प्रदान की जाती है ,वह बिना किसी को लैटरल यहां सिक्योरिटी डिपॉजिट के मुहैया करवाई जाती है.
- इसकी प्रोसेसिंग फीस या जीरो सेना मात्र ही होती हैI (0.5% से अधिक नहीं होती है जिसका मतलब आपको 10 लाख के लोन पर खर्च केवल 5000 आएगा जो की बहुत ही काम है)
- यदि कोई महिला व्यापारी इस लोन के लिए अप्लाई करती है तो उन्हें ब्याज दरों में और भी छूट दी जाएगी I
- इस योजना में तीन प्रकार के लोन ‘’वर्किंग कैपिटल लोन’’ ‘’ टर्म लोन’’ ’एवं ‘’ओवरड्राफ्ट सुविधा ‘’ प्रधान की जाती हैI
- एस सी , एस टी या ओबीसी वर्ग के लोगो के लिए अलग से ब्याज डरे लागू की गयी है।
Mudra loan yojana के लिए पात्र संस्थाएं
- दुकानदार, ठेले वाले, खुदरा व्यापारी,छोटे उत्पादक , शिल्पकार सभी इस योजना के पIत्र है।
- एमएसएमई
- अकेला व्यक्ति, गैर- नौकरी पेशेवर और स्टार्टअप बिज़नेस
- तमाम पार्टनरशिप फर्म या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी), और अन्य व्यावसायिक संस्थाएं।
ज़रूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल)
- एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस का पता प्रमाण पत्र
- बिजनेस कितनी देर से चालू है इसका प्रमाण।
- बैंक के ज़रूरी दस्तावेज़।
आवेदन की प्रक्रिया

- एप्लीकेशन फॉर्म mudra.org.in से डौन्लाड़ करे। CLICK HERE >>
- इस फॉर्म के अंदर पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
- जिस भी बैंक से लोन प्राप्त करेंगे उन सबकी प्रक्रिया थोड़ी अलग-अलग रहेगी। इसकी पूरी जानकारी आप अपनी नज़दीकी बैंक शाखा से ले सकते है।
- सारी ज़रूरी क्रिया करने के बाद यह लोन राशि 8 से 10 दिन तक आपके बैंक खाते में आनि चाहिए।
मुद्रा लोन देने वाले बैंक
एक्सिस बैंक | इंडियन बैंक |
यस बैंक | कर्नाटक बैंक |
बैंक ऑफ बड़ौदा | कोटक महिंद्रा बैंक |
बैंक ऑफ इंडिया | लेंडिंगकार्ट फाइनेंस |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | पंजाब नेशनल बैंक |
केनरा बैंक | सारस्वत बैंक |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
HDFC बैंक | सिंडीकेट बैंक |
ICICI बैंक | टाटा कैपिटल |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
Important links
Official website link | Click here>> |
Login portal | Click here>> |
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) या मुद्रा लोन लोन योजना एक लोन स्कीम है जसका उद्देश्य गैर-कृषि उद्यमों या संस्थाओ को बिना सिक्योरिटी या कुछ गिरवी रखे ृऋण प्रदान करना हैI इसमें आपको 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।ब्याज दर भी कम रखी गयी है और लोन चुकाने का समय भी 5 साल दिया गया है। इस योजना में तीन प्रकार के लोन ‘’वर्किंग कैपिटल लोन’’ ‘’ टर्म लोन’’ ’एवं ‘’ओवरड्राफ्ट सुविधा ‘’ प्रधान की जाती हैI