Jharkhand solar pump yojana क्या है ?
झारखण्ड सोलर पंप योजना के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा आपको सोलर पंप लगाने के लिए 90% की छूठ दी जाएगी , इस योजना के माध्यम से सरकार आपको 2 – 5 हॉर्स पावर के पंप खरीदने पर 90 % की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब किसानो को आर्थिक रूप से मदद करना चाह रही है ताकि किसानो की आर्थिक रूप से मदद हो और उनकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी मिले ..
Jharkhand solar pump yojana उद्देश्य
यह योजना सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना को शुरू करने का मुख्या उद्देश्य यह है की गरीब की किसानो की आर्थिक सहायता हो। और उनकी वार्षिक आय बढ़ सके ताकि वह एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सके और अपना ज़्यादा से ज़्यादा पैसा बचा सके। इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको 2-5 हॉर्स पावर का सोलर पंप खरीदने के लिए 90 % की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना के अंदर आपको 30 % सब्सिडी आपको केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी , 30 % आपको राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी , 30 % राशि नाबार्ड या अन्य बैंक से दी जाएगी
Jharkhand solar pump yojana के लाभ
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको सोलर पंप लगाने के लिए 90 % की सब्सिडी प्रदान करेगी।
- सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक रूप से सहायता दी जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत आपको 2 – 5 हॉर्स पावर तक का सोलर पंप लगाने के अनुमति है।
- इस योजना की मदद से गरीब किसानो की बिजली बचने में मदद होगी।
- झारखण्ड सोलर पंप योजना के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Jharkhand solar pump yojana के लिए पात्रता
- झारखण्ड सोलर पंप योजना का लाभ भारत में रहने वाले सभी किसानो को दिया जायेगा।
- 2 – 5 हॉर्स पावर तक का सोलर पंप आप लगा सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत आपको अगर 1 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगाना है तो। आपके पास काम से काम 1 हेक्टर की जमीन होनी चाहिए।
- किसान के पास खेती करने के लिए ज़मीन का होना ज़रूरी है।
ज़रूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोपर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
- राशन कार्ड
- कृषि ज़मीन का दस्तावेज
Also read :- Free Silai Machine Yojana 2025 | फ्री सिलाई मशीन योजना 2025
आवेदन की प्रक्रिया | Online apply
अगर आपको इस योजना के अंदर आवेदन करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे :-

- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है , इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here>>
- अब आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आगए है। अब आपको “Farmer registration” के बटन पे क्लिक करना है। अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल के आजाएगा।

- अब आपको इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक तरीके से यह सभी जानकारी भरनी है :-
- Details of applicant
- Farmer residential address
- Pump details
- Pump location address
- Required pump details
- Irrigation details
- List of documents
- यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको “generate OTP” के बटन पे क्लिक करना है। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे “OTP” आजाएगा उसे आपको अपने online form में डाल देना है।
- अब आपके सामने एक “Payment gateway” आजाएगा वह पर आपको पेमेंट पूरी करनी है और आपका फॉर्म कम्पलीट हो जाएगा।
Online status check
अगर आप सोलर पंप झारखजान्ड वेबसाइट के अंदर अपना “Application status” देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे :-

- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है। इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here>>
- अब आपके सामने इनकी ऑफिसियल वेबसाइट आगयी है। अब आपको “Farmer registration” के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद “Application status” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक छोटा सा पेज आजाएगा वह पर आपको अपना “mobile number” डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन स्टेटस की सभी डिटेल्स आगयी है।