क्या है ई-श्रम कार्ड क्या है ?
E Shram Card रोज़गार मंत्रालय द्वारा 2021 में शुरू करि गयी एक स्कीम है,जिसमे सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का का पहला डेटाबेस बनाया गया है।कोई भी व्यक्ति जो श्रमिक कार्य करता है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। यह सेण्टर सरकार की स्कीम है जिसके अंतर्गत देश के किसी भी कोने में रहने वाले श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते है।
E Shram Card overview
योजना का नाम | E Shram Card |
सरकार | केंद्र सरकार |
दी जाने वाली राशी | इस कार्ड के माध्यम से आपको मिलेंगे 2 से 4 लाख रुपए |
लभरती | मध्यप्रदेश में रहने वाले शार्मिक परिवार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here >> |
इस योजना से असंगठिक कार्य कर रहे श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और सुविधाएं मिलेंगी जैसे की 60 साल की उम्र के बाद पेंशन , जीवन बीमा , काम न कर पाने या अपाहिज हो जाने की स्थिति में वित्य सहायता भी की जायेगी। कोई भी भारतीय श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकता है जिससे उन्हें एक १२ अंक का नंबर प्राप्त होगा जो उनका इ-श्रमिक कार्ड नंबर होगा , जिसके मध्यम से वह इन सब स्कीमों का लाभ उठा सकते है।
E Shram Card का उद्देश्य
जैसा की हमने पहले आपको बताया की इस कार्ड का उद्देश्य है किसी भी प्रकार के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे शरमिओ के जेवण स्तर को बढ़ाना , उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना ताकि उनका जीवन कुछ हद्द तक आसान बनाया जा सके और उन्हें जरुरी मौकों पे उन्हें वित्य सहायता प्रदान कजर्न जैसे की जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा ,बुढ़ापा पेंशन , विकलांग होने पर वित्य मदद आदि जैसी सहायता मिल सके और वह भी समाज में आत्मविश्वास से जी सके।
E Shram Card के लाभ
- 60 साल की उम्र के बाद प्रति माह रु3000 की पेंशन
- विकलांगता की स्थितयि में रु 2,00,000 तक की सहयता
- मृत्यु होने पर रु 1,00,000 तक का मृत्य्यु बीमा
- किसी दुर्घटना में मृत्यु हों जाने पर उनके जीवन साथी को रु 1,00,000 की वित्य सहायता।
ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता
- भारतीय नागरिक होंन अनिवार्य है
- आपकी आयु 16 से 59 साल तक होनी चाहिए
- केवल असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे व्यक्ति ही इसके पत्र है .
- यदि आपकी आयु 15 से 35 साल हैं, तो आप प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन जकर सकते है।
Also read :- PM surya ghar bijli yojana : 300 यूनिट बिजली बिलकुल मुफ्त
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते है नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे :-

- ई-श्रम पोर्टल पर जाये जिसकी वेबसाइट यह हैं E-SHRAM
- अब इसमें अपने आधार से लिंक हुआ नंबर डालें और कैप्चा कोड डाले।
- अब आपके नंबर पर एक कोड आएगा ,उस कोड को वेबसाइट पर डाले और वेरिडफी करे।
- अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा ,आप उस फॉर्म को भरे और मांगी गयी सभी जानकारी को सही-सही भर दें।
- अब आप अपनी बैंक डिटेल्स पूछी जयिंगी जिसे भरे फिर आपके नंबर पे एक OTP भेजा जायेगा जिसे आप इसमें दर्ज करें।
- इसके बाद आपके सामने आपकी इ-श्रम कार्ड की डिटेल्स आ जाएंगी अब आप डाउन लोड बटन पे क्लिक करके अपना इ-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह से सारे स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद आप इस योजना के अंदर आवेदन कर के फ्री में प्रशिक्षण ले सकते है।
निष्कर्ष
E Shram Card योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी , जिसका उद्देश्य भारत में किसी भी जगह रहने वाले असंगठित श्रमिकों को डिजिटल पहचान प्रदान करना है, जिसे ई-श्रमिक कार्ड का नाम दिया गया है , इन श्रमिकों के अंतर्गत निर्माण, कृषि और विनिर्माण जैसे अन्य क्षेत्रों के मजदूर को शामिल किया गया हैं, जिन्हे आये दिन नयी नौकरी की तलाश करनी पड़ती है या कोई अन्य लाभ के बिना काम करन पडता है।