Har Ghar Har Grihni Yojana

Har ghar har grahani yojana क्या है ?

Har ghar har grahani yojana , हरयाणा सर्कार द्वारा चलाई गयी है योजना है जिसके अंतर्गत हरयाणा सर्कार द्वारा आपको 500 रुपए का एलपीजी सिलिंडर दिया जायेगा। इस योजना का लाभ हरयाणा में रहने वाले उन लोगो को दिया जायेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.8 lac से काम है। करोड़ रुपए की राशि देगी।लोगो की आर्थिक रूप से मदद करेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ वो लोग उठा सकते है। जो BPL परिवार के अंदर आते है। इस योजना के अंदर हरयाणा सरकार कुल 1500 करोड़ रुपए की राशि देगी। 

Har ghar har grahani yojana उद्देश्य 

यह योजना हरयाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की जितने भी हरयाणा में रहने वाले आर्थिक स्तिथि से  कमज़ोर उन लोगो के लिए शुरू की गई है ताकि वह बिना किसी पैसो की दिक्कत आराम से गैस में खाना बना सके और अपने परिवार की आर्थिक रूप से सहायता कर सके। इस योजना के अंतर्गत हरयाणा में रहने वाले सभी लोगो को आर्थिक सहायता होगी।  

Har ghar har grahani yojana के लाभ 

  • हर घर हर गृहणी योजना  के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को सहायता दी जाएगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आपको 500 रुपए का सिलिंडर दिया जायेगा। 
  • इस योजना का लाभ सभी BPL कार्ड वालो को दिया जायेगा। 
  • 50 लाख से ज़्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

Har ghar har grahani yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना के अंदर सिर्फ हरयाणा के निवासी आवेदन कर सकते है। 
  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपकी वार्षिक आय 1.8 lac रुपए से कम होनी चाहिए। 
  • आवेदन के लिए आपके पास “Family ID” का होना ज़रूरी है। 

ज़रूरी दस्तावेज 

  • Aadhar card
  • Family ID
  • Gas cylinder copy
  • Bank details
  • LPG gas agency (as per LPG passbook)
  • LPG consumer name (as per LPG passbook)
  • LPG consumer name (as per LPG passbook)
  • LPG consumer number (as per LPG passbook)
  • LPG ID

Also read :- Kisan Karj Mafi Yojana: सरकार करेगी 22,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ, यहाँ से फॉर्म भरे

हर घर हर गृहणी योजना आवेदन की प्रक्रिया 

अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे :- 

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है , इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here>>
Har ghar har grahani yojana
  • अब आप इनकी वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर आगए है। अब आपको “Registration form” के बटन पे क्लिक करना है। 
Har ghar har grahani yojana
  • अब आपको अपना family id नंबर डालना है। और “Send OTP” के बटन पर क्लिक करे आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आजाएगा उसे आपको वेबसाइट पे डाल देना है। 
Har ghar har grahani yojana
  • अब आपके सामने आपकी “Family id” से सम्बंधित पूरी जानकारी अजायगी। यह सब्सिडी आपके फॅमिली के मुखिया के नाम पर दी जाएगी। 
  • अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और “choose member on whose name the LPG connection is issued” बटन पर क्लिक करना है। अब आपको जिसके भी नाम पर यह कनेक्शन लेना है उनका नाम सेलेक्ट कर देना है। 
Har ghar har grahani yojana
  • अब आपको खली जानकारी भरनी है :-
    • LPG company
    • LPG gas agency (as per LPG passbook)
    • LPG consumer name (as per LPG passbook)
    • LPG consumer name (as per LPG passbook)
    • LPG consumer number (as per LPG passbook)
    • LPG ID
    • Confirm LPG ID
      यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी bank details ध्यानपूर्वक भरनी है। 
Har ghar har grahani yojana
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है। सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ..

हर घर हर गृहणी योजना Status check

अगर आप अपने ऑनलाइन फॉर्म का status चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे :- 

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।  इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click here>>
Har ghar har grahani yojana
  • अब आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आगए है। उप्पर आपको एक बटन दिखेगा “Har ghar – Har grihni Scheme” वह पे जाकर “Registration status” पर क्लिक करे।  
Har ghar har grahani yojana
  • अब आपको अपनी “Family ID number” डालना है उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे “OTP” आजाएगा उसको वेबसाइट पे डालने के बाद आपके सामने आपके LPG गैस सिलिंडर की पूरी जानकारी आजाएगी। 

IMPORTANT LINKS

आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करे
होमपेजयहाँ क्लिक करे

By Pappi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *